IPL 14 is currently being played in the playoff match, in which Chennai Super Kings became the first team to qualify for the IPL. But in the playoffs, such a thing was seen, seeing that a question is arising in the minds of the people that what is this? In fact, as soon as the playoffs begin, some stars have appeared on the jerseys of IPL teams. In which 3 stars have been seen on the jersey of Chennai Super Kings, then 2 stars have been seen on the jersey of Kolkata Knight Riders.
आईपीएल 14 में इस वक़्त प्लाईऑफ के मुकाबले खेले जा रहे है जिसमे चेन्नई सुपर किंग्स ऐसी पहली टीम बनी थी जिसने आईपीएल के लिए क्वालीफाई किया था। मगर प्लेऑफ में एक ऐसी चीज़ देखी गई जिसे देख कर लोगों के मन में एक सवाल उठ रहा है की आखिर ये है क्या ? दरअसल प्लेऑफ शुरू होते ही आईपीएल टीम्स की जर्सी पर लोगो के उपर कुछ स्टार लगे दिखाई दिए है। जिसमे चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी पर 3 स्टार देखे गए है तो वही कोलकाता नाईट राइडर्स की जर्सी पर 2 स्टार्स देखे गए है।
#IPL2022 #CSK #KKR